*US Stock Market: अमेरिकी मार्केट में हाहाकार, अब कल भारतीय शेयर बाजार का क्या होगा?*
अमेरिकी बाजार में Dow Jones इंडेक्स 446 पॉइंट (-1%) गिरा है, जबकि S&P 500 फ्यूचर्स 1.3% टूटा और Nasdaq 673 अंक लुढ़का है. वहीं 350 अंकों की गिरावट आई है.
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भले ही मामूली गिरावट पर बंद हुआ हो, लेकिन कल यानी मंगलवार को भारी गिरावट का डर अभी से सताने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. Dow Jones और NASDAQ औंधे मूंह गिरे हैं. Gift Nifty भी 72 अंक टूटकर 22,421 पर आ चुका है.